सिंगापुर में भारतीय मूल की ये तीन हस्तियां संसद के सदस्य मनोनीत, ली शपथ, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों सहित कुल नौ लोगों ने बुधवार को संसद के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिंगापुर संसद
सिंगापुर संसद


सिंगापुर: सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों सहित कुल नौ लोगों ने बुधवार को संसद के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके अलावा, सीह कियान पेंग ने भी संसद के नये अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उन्होंने तान चुआन-जिन का स्थान लिया।

सिंगापुर की संसद के लिये मनोनीत नौ संसद सदस्यों (एनएमपी) में भारतीय मूल के वकील और सिक्योरिटी एसोसिएशन सिंगापुर के अध्यक्ष राज जोशुआ थॉमस भी शामिल है। यह उनका दूसरा कार्यकाल है। बाकी आठ पहली बार संसद के सदस्य बने हैं।

यहां एनएमपी को ढाई साल के कार्यकाल के लिये नियुक्त किया जाता है। संसद में सामुदायिक विचारों का व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए 1990 में एनएमपी योजना की शुरुआत की गई थी। संसद में अधिकतम नौ एनएमपी नियुक्त किए जा सकते हैं।

सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष और सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन के परिषद सदस्य पारेख निमिल रजनीकांत और ‘प्लुरल आर्ट’ पत्रिका की सह-संस्थापक चंद्रदास उषा रानी ने भी एनएमपी के रूप में शपथ ली।

इसके अलावा, सिंगापुर एंग्लिकन कम्युनिटी सर्विसेज के उपाध्यक्ष और खाद्य-व-पेय पदार्थ फर्म एबीआर होल्डिंग्स के कार्यकारी अध्यक्ष चुआ तियांग चून कीथ, परिधान कंपनी सिंग लून होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क ली कीन फी और डॉयचे बैंक एजी के सहायक उपाध्यक्ष ओंग हुआ हान ने भी संसद के मनोनीत सदस्य रूप में शपथ ली।










संबंधित समाचार