रायबरेली: युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर किया लहूलुहान, मामला दर्ज

डीएन संवाददाता

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में घर को जा रहे एक युवक को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल युवक
घायल युवक


रायबरेली: लालगंज कोतवाली में एक युवक को शनिवार देर शाम दबंगों ने जमकर पीटा। लहूलुहान अवस्था में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज क्षेत्र के बड़ी नहर पुलिया के पास घर वापस लौट रहे एक पुनीत यादव की 6 युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Raebareli: पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 अभियुक्त भेजे गये जेल

इलाज के लिए लालगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए इलाज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

सुआ खेड़ा गांव निवासी पुनीत यादव ने बताया कि वह कोचिंग पढ़कर घर जा रहा था तभी बड़ी नहरिया पुल के पास सत्यम, सुलभ  व बाबू सहित अन्य लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में वह अस्पताल आया है। पुलिस में तहरीर दे दी गई है। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन

इस मामले में लालगंज कोतवाली इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल युवक के खिलाफ भी पहले से दूसरे पक्ष ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल मामले की जांच करके कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार