एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

रायबरेली जिले में एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करके रकम निकालने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर चोर
पुलिस द्वारा पकड़ा गया शातिर चोर


रायबरेली। एटीएम से छेड़छाड़ व कार्ड बदलकर धोखाधडी करके रकम निकालने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त रुद्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश बहादुर सिंह निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के कस्बा सलोन मे लगे इण्डिया वन एटीएम से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: सिपाही की काली करतूत का ऑडियो वायरल, जानिये विभाग का एक्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में उसे भेज दिया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त की पकड़ हो पाई थी।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पहले से खाली एटीएम में जाकर पैसे निकलने वाली जगह पर एल्यूमीनियम लगी प्लास्टिक की पट्टी चिपका देता था। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने आये तो पैसे अटक जाते थे। जिससे वह व्यक्ति सोचता था कि तकनीकी समस्या के कारण पैसे नही निकले है। पैसा निकालने आये व्यक्ति के जाते ही मौका पाकर अभियुक्त पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेता था। साथ ही उसके पास से बरामद एटीएम कार्डो के संबंध में पूछने पर बताया कि वह धोखाधडी से लोगो के पासवर्ड जानकर कार्ड बदल लेता था और पैसे निकाल लेता था।

यह भी पढ़ें | Raebareli: पुलिस के सामने मारपीट करने वाले 11 अभियुक्त भेजे गये जेल

पुलिस ने उसके पास से 4 अदद एटीएम कार्ड, 3 अदद प्लास्टिक की पट्टी सिल्वर रंग, 1 अदद फेवीक्विक, 1 अदद पेचकश, 1 अदद कटर, 1 अदद सैमसंग मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 अदद पेन कार्ड, 1अदद वोटर आईडी कार्ड भी बरामद की है। उसके पास एक अदद मोटर साइकिल प्लेटिना वाहन संख्या- UP33BN2963 भी मिली है।










संबंधित समाचार