योगी को काला झंडा दिखाने वालों पर कार्यवाही नही हुई तो एबीवीपी करेगी आंदोलन

डीएन संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी को समाजवादी छात्रसभा के छात्रों द्वारा काला झण्डा दिखाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर आज एबीवीपी के छात्रों ने राजधानी में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते हुए ABVP के छात्र
प्रदर्शन करते हुए ABVP के छात्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय में हिंदवी स्वराज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। गौरतलब है की इस कार्यक्रम में भाग लेने आए सपा छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए थे और सरकार विरोधी नारें भी लगाये थे। इसी मामले को लेकर लखनऊ में शनिवार को दोषियों पर कारवाई की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रो ने विश्वविद्यालय परिसर में मार्च निकाला। एबीवीपी के छात्रों ने इस दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में चीफ प्राक्टर विनोद सिहं मिले हुए हैं और उनके खिलाफ भी कारवाई होनी चाहिए।

 

एबीवीपी के छात्रो ने सीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक की जांच कराकर दोषियों पर कारवाई की मांग की है।साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार राजकुमार सिहं को उनके पद से हटाने की मांग की। साथ ही एबीवीपी की मांग है कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो वे विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगें।










संबंधित समाचार