फतेहपुर: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक में इन मुद्दों पर जतायी गई चिंता

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद में गुरूवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को लेकर चिंता जतायी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मासिक बैठक में कई नेता रहे मौजूद
मासिक बैठक में कई नेता रहे मौजूद


फतेहपुर: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव के आवास खागा में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज में हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कहा कि यादव भाइयों के ऊपर फर्जी मुकदमे लिखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यदि ऐसा ही होता रहा तो संगठन के सभी पदार्थकारी मिलकर प्रशासन के सामने धरने में बैठने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें | तबादलों का दौर जारी, फतेहपुर में एक साथ कई सिपाहियों के हुए तबादले

नशा सेवन की लत 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया नशा मुक्ति देश कैसे हो। अशर्फी लाल यादव प्रदेश सचिव ने कहा कि आज समाज में नौजवानों में नशा सेवन की लत बढ़ रही है, जिस कारण से समाज अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है  किसी भी  परिवार समाज देश के लिए नौजवान ही ही उसका भविष्य होता है।

मृतक भोज  जैसी कुरीति
बैठक में कहा गया कि मृतक भोज  जैसी कुरीति भी समाज में अपने नये स्वरूप में खूब  फैल रही है। किसी की मृत्यु के पश्चात बड़े-बड़े भोजन का आयोजन करना ना तो शास्त्र सम्मत है और ना तो समाज के हित में है। इसलिए समाज के जागरूक प्रबुद्ध जनों का कर्तव्य बनता है की इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने लिए   समाज में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करे। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आग में जलकर मां बेटे की मौत

ये नेता भी रहे मौजूद
इस मौके पर फतेहपुर जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव मुन्ना यादव मंडल अध्यक्ष धीर सिंह यादव,नमिता यादव महिला सभा जिला अध्यक्ष,वीर सिंह यादव,शैलेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष जहानाबाद, संजय यादव, मीडिया प्रभारी फतेहपुर धीर सिंह यादव व तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार