यूपी के युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार, जानिये इस मास्टरमाइंड के काले कारनामे

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के सैकड़ों युवाओ से लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना दिलीप राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले जेल की सजा काट चुका है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

STF ने दबोचा ठगी करने वाले गैंग का सरगना
STF ने दबोचा ठगी करने वाले गैंग का सरगना


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना दिलीप राय बलवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल की सजा काट चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज है, जिनमें से 8 मुकदमे अकेले लखनऊ में दर्ज हैं। 

एसटीएफ ने आरोपी को राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र से दबोचा। आरोपी के कब्जे के कूटरचित 11 फर्जी नियुक्ति पत्र, 6 मुहर और 05 मोबाइल फोने बरामद किये गये। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिलीप राय पुत्र श्यामबली निवासी ग्राम डेमरूआ, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को राजघानी लखनऊ में सचिवालय में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कुख्यातों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी। इन ठगों की धरपकड़ के लिये एसटीएफ ने एक टीम का गठन किया। टीम को जानकारी मिली की इसी तरह की ठगी के मामले में विभूतिखंड थाना क्षेमें मुकदमा दर्ज किया गया है।

ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी एसटीएफ टीम को जानकारी मिली कि विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला डिकेथनाम कॉम्पलैक्स, थाना विभूतिखंड क्षेत्र में आने वाला है। आरोपी यहां किसी को नियुक्ति पत्र देने आने वाला था। एसटीएफ ने जाल विछाकर नियुक्ति पत्र लेकर आये ठग को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप राय ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि उसका भाई मंजीत भी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। जब पैसे देने वाले ये लोग ज्यादा दबाव बनाते हैं तो वह (दिलीप राय) उन्हे सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देता है। बरामद नियुक्ति पत्र मंजीत द्वारा बनाये गये हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप राय ने बताया कि वह एडिट करके बड़े-बड़े लोगों के साथ अपनी फोटो बनाता है और उसे दिखाकर लोगों पर रौब झाड़ता हूं। आरोपी फर्जी फोटो के सहारे लोगों का विश्वास जीतकर उनसे ठगी करता था। आरोपी पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुका है। वह कई लोगों से लाखों रूपये लेकर उनको धोखाधड़ी का शिकार बना चुका है। आरोपी के खिलाफ इस तरह के 11 मामले दर्ज है, जिनमें से 8 मामले अकेल लखनऊ में दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार