जिलाधिकारी ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा, जनता की सुनी समस्याएं; जानें पूरी खबर
जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में आज दौरा किया है। इस मौके पर उन्होंने जनता की समस्याओं का सुना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिथौरागढ़: उत्तराखण्ड राज्य का प्रमुख शहर पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी ने नेपाल सीमा का निरीक्षण किया है। जन सेवा सप्ताह के तहत जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जौलजीबी क्षेत्र का भ्रमण कर नेपाल सीमा का निरीक्षण किया हौ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक तैयारियों और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और यातायात सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें |
पिथौरागढ़ में नशा मुक्ति के लिए होगी सख्त कार्रवाई, किए जा रहे हैं खास इंतजाम; जानें क्या
स्थानीय निवासियों से बातचीत के दौरान उन्होंने क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को रेखांकित किया तथा सुझाव दिया कि सीमांत कैफे स्थापित कर स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं। उन्होंने ढुंगातोली व दांतू गांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।
साथ ही मनरेगा के तहत निर्मित गोशालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों से मुलाकात कर सीमांत क्षेत्र की भौगोलिक व प्रशासनिक चुनौतियों को समझा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा विकास योजनाओं में तेजी लाने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क नेटवर्क विस्तार को लेकर बड़ी योजना