बलरामपुरः लघु सामाजिक अभियान की शुरूआत पर बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

विजुआ कला गांव के प्राथमिक विद्यालय में 50 वीं वाहिनी एसएसबी के तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संदेश के साथ लघु सामाजिक अभियान का शुभारंभ किया गया। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली छात्र
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली छात्र


बलरामपुरः विजुआ कला गांव प्राथमिक विद्यालय में 50 वीं वाहिनी एसएसबी के तत्वाधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संदेश के साथ 'लघु सामाजिक अभियान' का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट रमन कुमार श्रीवास्तव और चेयरमैन पचपेड़वा नगर पंचायत मंजूर आलम द्वारा किया गया। 

इस समारोह में जमीर मॉडर्न पब्लिक स्कूल त्रिलोकपुर, मदरसा रहमानिया एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी विजुआ कला के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में एसएसबी कर्मियों द्वारा भी कई शानदार प्रस्तुति दी गई। इसमें सांग और ड्रामा डिवीज़न सिद्धार्थनगर के कलाकारों द्वारा पेश किया गया। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: डायट की पार्टी में विवेक बने मिस्टर फ्रेशर और विनीता मिस फ्रेशर

मुफ्त में हुआ दवाइयों का भी वितरण
कार्यक्रम में गांव विजुआ कला व मसगवां के लोगों को एसएसबी की ओर से मेडिकल चेकअप तथा दवाइयों का वितरण किया गया। एसएसबी की पशु चिकित्सा की इकाई द्वारा जानवरों के इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवा वितरण किया गया। यह कार्यक्रम 10 व 11 जनवरी तक चलेगा। 

कार्यक्रम में चेयरमैन पचपेड़वा मंजूर आलम और 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट रमन कुमार श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत राधेश्याम जनार्दन मिश्रा व गुड्डू खान प्रधान बिजुआ कला और राधेश्याम प्रधान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में करीब 800 लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: फेयरवेल पार्टी में आयोजित हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम










संबंधित समाचार