देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.39 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर पर
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.39 अरब डॉलर घटकर 560.003 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तीन मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 562.40 अरब डॉलर हो गया था।
वार्षिक आधार पर, रिजर्व बैंक ने कहा, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशीमुद्रा भंडार 47.31 अरब डॉलर कम है, जबकि वित्तीय वर्ष के आधार पर, 62.23 अरब डॉलर की गिरावट आई है।
शुक्रवार को रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक जानकारी के अनुसार, इस गिरावट के साथ विदेशी मुद्रा भंडार दिसंबर की शुरुआत के बाद के सबसे निचले स्तर पर है।
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: देश-दुनिया और यूपी की इस समय की दस बड़ी खबरें
मुद्राभंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के कारण है, जो कि विदेशी मुद्राभंडार का सबसे अहम घटक है। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 10 मार्च को सप्ताह में 2.2 अरब डॉलर घटकर 494.86 अरब डॉलर रह गया।
साल-दर-साल आधार पर, विदेशी मुद्रा आस्तियों के मूल्य में 45.86 अरब डॉलर की गिरावट आई और वित्तीय वर्ष के दृष्टिकोण से, उन्हें 59.49 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।
डॉलर में अभिव्यक्त किये की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
सात मुस्लिम देशों से अमेरिका आने पर पाबंदी संबंधी 'यात्रा प्रतिबंध' आदेश पर बदलाव करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार में लगातार चौथे सप्ताह गिरावट जारी रही और स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 11 करोड़ डॉलर घटकर 41.92 अरब डॉलर रह गया।
आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी आठ करोड़ डॉलर घटकर 18.187 अरब डॉलर रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया।