भारतीय थलसेना के मुख्यालय की नई इमारत का निर्माण कार्य शुरू, जानिये इसकी ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

भारतीय थलसेना के मुख्यालय की नयी इमारत ‘थलसेना भवन’ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह आठ मंजिला अत्याधुनिक भवन सेंट्रल विस्टा पुन:विकास परियोजना के अनुरूप होगा और इस भवन की डिजाइन के लिए सेना के आधिकारिक चिन्ह से प्रेरणा ली गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय थलसेना के मुख्यालय
भारतीय थलसेना के मुख्यालय


नयी दिल्ली: भारतीय थलसेना के मुख्यालय की नयी इमारत ‘थलसेना भवन’ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह आठ मंजिला अत्याधुनिक भवन सेंट्रल विस्टा पुन:विकास परियोजना के अनुरूप होगा और इस भवन की डिजाइन के लिए सेना के आधिकारिक चिन्ह से प्रेरणा ली गई है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि भवन निर्माण का काम इसी साल जनवरी में शुरू हुआ है और अगले 27 महीनों में 760 करोड़ रुपये की लागत से इसके पूरा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | अमित शाह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा कल से, बंद रहेगा 'जन सुनवाई' केन्द्र

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी 2020 में दिल्ली कैंट इलाके में सेना के नये मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी थी।

सूत्रों ने बताया कि 2020 की शुरुआत में कोविड महामारी के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है।

यह भी पढ़ें | शिक्षामित्रों के साथ अब टीईटी उम्मीदवारों में भी आक्रोश, घेरा भाजपा मुख्यालय

उन्होंने बताया कि यह पूरा परिसर, हरित परिसर, भवन भूकंप रोधी होगा।










संबंधित समाचार