Tata Safari: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सफारी हुई लॉन्च, जानिए इस खासियत और कीमत

डीएन ब्यूरो

टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी आज लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत से भी आज पर्दा उठ गया है। जानें इस गाड़ी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टाटा मोटर्स की टाटा सफारी हुई लॉन्च
टाटा मोटर्स की टाटा सफारी हुई लॉन्च


नई दिल्लीः  टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी टाटा सफारी आज लॉन्च हो चुकी है। पिछले लंबे वक्त से इस कार को लेकर मार्केट में लगातार अपडेट आ रही थी और लोग इसे खरीदने के लिए बेसब्र हो रहे थें। जानिए इस गाड़ी से की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी।

कीमत
नई सफारी की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये से लेकर 21.25 लाख रुपये तक एक्सशोरूम दिल्ली है इस कार को छह वेरिएंट XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + में उतारा गया है। नई टाटा सफारी की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी की डीलरशिप्स पर 30,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है।

इंजन
टाटा सफारी में वही इंजन और ट्रांसमिशन मिलेगा, जो हैरियर में है। नई सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा। कंपनी ने ये दावा किया है कि ये आइकॉनिक कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा।

फीचर्स
यह कार 6 और 7 दो सीट ऑप्शन के साथ मिलेगी। इस कार में आपको सेग्मेंट की सबसे बड़ी पैनरोमिक सनरूफ भी मिलेगी। सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग्स शामिल रहेंगे। टॉप ट्रिम में टायर प्रेशर मॉनिटर भी मिल सकता है। नई टाटा सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।










संबंधित समाचार