Tanishq Showroom Robbery: आरा में दिनदहाड़े तनिष्क शो रूम में लूटपाट, गार्ड और स्टाफ को पीटा

डीएन ब्यूरो

बिहार के आरा में सोमवार को लूटपाट की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तनिष्क शो रूम में लूटपाट
तनिष्क शो रूम में लूटपाट


आरा: बिहार के आरा से सोमवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच में जुट गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हथियारबंद सात की संख्या में थे जिनमें एक अपराधी ने मास्क से अपना मुंह ढका था। वहीं, अन्य सभी अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था। पहले ग्राहक बनकर अपराधी तनिक ज्वेलर्स में घुसे, इसके बाद और दो अपराधी अंदर आ गए। एक-एक कर सभी अपराधी दुकान के अंदर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें | Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव

शो रूम में लूट से इलाके में मचा हड़कंप

इसके बाद हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही सेल्समैन रोहित कुमार को मार कर जख्मी कर दिया । लूट के दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सिर पर पिस्तौल तानकर दो अपराधी खड़े रहे।

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसरों से मांगी ये डिटेल्स

एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है। टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार