‘तारक मेहता’ की अभिनेत्री ने निर्माता, दो अन्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

डीएन ब्यूरो

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के निर्माता असित कुमार मोदी और दो अन्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। मोदी ने आरोपों को निराधार बताया है।

अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (फाइल)
अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (फाइल)


मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के निर्माता असित कुमार मोदी और दो अन्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। मोदी ने आरोपों को निराधार बताया है।

मोदी ने दावा किया कि शो में दुर्व्यवहार के कारण उन्हें हटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें और शो को बदनाम करने की कोशिश को लेकर अभिनेत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें | मुंबई में अभिनेत्री और उसकी मां से ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

वहीं बंसीवाला ने कहा कि उन्होंने आठ अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और मुंबई पुलिस सहित संबंधित अधिकारियों को एक औपचारिक पत्र भेजा, जिसमें मोदी, परियोजना प्रमुख सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर यौन उत्पीड़न और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

पवई थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें बंसीवाल का आवेदन आठ मई को मिला था।

यह भी पढ़ें | हवा में शर्मनाक हरकत: दिल्ली से मुंबई के विमान में महिला डॉक्टर का यौन उत्पीड़न, प्रोफेसर गिफ्तार, जानिये पूरा मामला

बंसीवाल ने दावा किया कि मोदी ने पिछले कुछ सालों में कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया।

 










संबंधित समाचार