Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: सूखी टहनी गिरने से मौत या सोची समझी साजिश? जांच में जुटी पुलिस

मृतक का परिवार सदमे में, मृतक के साथ था भूमि क्रेता तो स्थानीय पुलिस को क्योनही मिली सूचना पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पुरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: सूखी टहनी गिरने से मौत या सोची समझी साजिश? जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर: खजनी थाना क्षेत्र में एक रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां आम के पेड़ की सूखी टहनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन इस हादसे के पीछे कई सवाल उठ रहे हैं, जिससे मामला संदिग्ध होता जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के घोड़सारी निवासी 55 वर्षीय कमलेश शर्मा गुरुवार को अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने खजनी तहसील गए थे। जमीन बेचने के बाद वह खजनी यूनियन बैंक की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक झरकटा गांव के सामने सिकरीगंज-खजनी मुख्य मार्ग पर एक सूखी टहनी उनके ऊपर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जमीन खरीदने वाले उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादसे पर उठे सवाल

जमीन खरीदने वाले ने मृतक के परिजनों और पुलिस को तत्काल सूचना नहीं दी, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कोई टूटी हुई टहनी नहीं मिली।  वन विभाग के अधिकारी दिनेश पांडेय ने भी जांच की, लेकिन कोई सूखी टहनी टूटी हुई नहीं मिली। मृतक के बेटे राहुल शर्मा का कहना है कि उनके पिता अपनी बेटी की शादी के लिए खेत बेचकर 80 लाख रुपये लाने गए थे, लेकिन यह पैसे कहां गए, इसका कोई सुराग नहीं है।

परिवार का सवाल- आखिर पैसे का क्या हुआ?

कमलेश शर्मा के परिजनों के मुताबिक, उनकी बेटी की शादी महज 14 दिन बाद होनी थी। उन्होंने शादी के खर्च के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को खेत बेचा था, लेकिन उस व्यक्ति ने 80 लाख रुपये नहीं दिए। इस वजह से वह काफी परेशान थे। मजबूरी में उन्होंने दोबारा जमीन की रजिस्ट्री कराई और उसी सिलसिले में खजनी तहसील गए। जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद वह खरीदार के साथ खजनी कस्बे के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस जांच में जुटी 

खजनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जांच की गई। मौके पर कोई सूखी टहनी गिरी हुई नहीं मिली है। पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर काम कर रही है। परिवार अब अंतिम संस्कार के बाद इस मामले की तह तक पहुंचने की बात कह रहा है।

हादसा या हत्या? क्या है सच?

यह हादसा अब महज एक हादसा नहीं रह गया है, बल्कि कई तरह के संदेहों को जन्म दे रहा है। क्या वाकई यह महज एक हादसा था, या फिर पैसे और जमीन को लेकर कोई साजिश? क्या पुलिस की जांच से सच सामने आएगा? अब पूरे इलाके की निगाहें इस रहस्यमयी मौत के खुलासे पर टिकी हैं।

 

Exit mobile version