Pegasus Snooping Case: पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को एक बड़ा फैसला लिया है। शीर्ष अदालत पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन करेगी। पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते कर सकता है आदेश जारी (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते कर सकता है आदेश जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सड़क से संसद तक छाये रहने वाले पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। मामले की सुनवाई करते हुए देश की देश की शीर्ष अदालत ने इसकी जांच के लिये टैक्निकल एक्सपर्ट्स की कमेटी का गठन करने का ऐलान किया है। हालांकि कोर्ट में अभी एक्सपर्ट्स की कमेटी को लेकर ज्यादा विवरण नहीं दिया है। लेकिन मुख्य न्‍यायाधीश एनवी रमना ने खुली अदालत ने में कहा कि इस संबंध में अगले हफ्ते आदेश जारी हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिये एक्सपर्ट कमेटी के गठन की बात का ज़िक्र किया। ये कमेटी कैसी होगी और जांच किस तरह आगे बढ़ेगी, इसको लेकर कोर्ट अगले हफ्ते इस पर विस्तृत आदेश दे सकता है।

यह भी पढ़ें | Pegasus Spyware Case: जानिये पेगासस जासूसी की जांच के लिये कौन-कौन हैं एक्सपर्ट कमेटी में शामिल, सुप्रीम कोर्ट ने सौंपा इन्हें जिम्मा

चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने अदालत में वकील सीयू सिंह को कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसी हफ्ते पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करना चाहती है। जिन लोगों को इस कमेटी में शामिल किया जाना है, उनमें से कुछ ने शामिल होने से इनकार किया है।

चीफ जस्टिस एनवी. रमना ने कहा कि कुछ विशेषज्ञों ने निजी कारणों से समिति का हिस्‍सा बन पाने में अक्षमता जाहिर की, जिसके चलते आदेश जारी करने में देरी हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 13 सितंबर को अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें | Pegasus issue: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पेगासस जासूसी मामला, पांच अगस्त को होगी सुनवाई, जानिये पूरा केस

चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान अदालत में कहा कि कमेटी का हिस्सा बनने के लिए कुछ एक्सपर्ट्स से संपर्क किया गया है, लेकिन उनमें से कई एक्सपर्ट्स निजी दिक्कतों के कारण इसका हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। फिर भी कोर्ट मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करना चाहती है।










संबंधित समाचार