Hathras Case: हाथरस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हाथरस कांड को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: हाथरस कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला दिया। देश की शीर्ष अदालत ने हाथरस कांड के ट्रायल को उत्तर प्रदेश से बाहर शिफ्ट करने पर अभी इनकार कर दिया है।

अदालत ने कहा है कि अभी मामले की जांच चल रही है, ऐसे में ट्रायल को यूपी से बाहर शिफ्ट करना ठीक नहीं है। अदालत ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जब मामले की जांच पूरी हो जाएगी उसके बाद ट्रायल बाहर ट्रांसफर करने पर विचार किया जा सकता है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के उस हलफनामे को भी स्वीकार कर लिया है, जिसमें प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार, केस से जुड़े गवाहों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का दावा किया है। 

अदालत ने यह भी कहा कि केस की जांच की निगरानी हाईकोर्ट कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अलग से निगरानी की कोई जरूरत नहीं है। अभी मामले की जांच हो रही है ऐसे में शुरुआती स्टेज में ही दिल्ली या कहीं और पर ट्रायल ट्रांसफर करने पर विचार नहीं किया जा सकता है।










संबंधित समाचार