कानूनगो को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
घूसखोरी के मामले में सुल्तानपुर में तैनात एक कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। डाइनामाइट की इस रिपोर्ट में पढ़िए क्या है पूरा मामला..
सुल्तानपुर: लखनऊ से पहुंची एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को रजिस्टार आफिस में तैनात कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा। कानूनगो पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक कानूनगो किसान से रजिस्ट्री का सौदा कर रहा था तभी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल टीम ने कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव निवासी रामभवन ने तालाब पट्टे की नीलामी में लिया था। जिसकी रजिस्ट्री करने के एवज में रजिस्टार कानूनगो राजीव सिंह किसान से 10 हजार रूपए मांग रहा था। मामला 6 हजार रूपए में तय हुआ।
यह भी पढ़ें |
दरिंदों ने स्कूल जा रही नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप
लेन-देन तय होने के बाद रामभवन ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम लखनऊ को दी थी, जिसके बाद टीम ने कानूनगो को पकड़ा।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आजमगढ़ के दो मजदूरों की मौत
रिश्वत की धनराशि के साथ गिरफ्तारी
टीम के प्रभारी सुंदर सिंह सोलंकी और उनकी टीम ने कानूनगो के पास से रिश्वत की जमा धनराशि 72 हजार रूपए बरामद किए। आरोपी कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुंदर सिंह के मुताबिक आरोपी कानूनगो को जेल भेज दिया गया है।