Police Encounter in UP: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात इनामी बदमाश को लगी गोली, भारी मात्रा में हथियार बरामद

डीएन ब्यूरो

हत्या, लूट समेत कई मामलों में वांछित उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लग गयी। बदमाश से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के सुलतानपुर में हत्या, लूट, डकैती जैसे कई संगीन मामलों में वांछित एक कुख्यता इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश के अस्पताल में इलाज जारी है। बदमाश के पास से कई हथियार व अन्य सामान बरामद किये गये। 

जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के सुल्तानपुर में हालियापुर पुलिस व साइबर सेल की टीम क्षेत्र में रात में गश्त पर थी। पुलिस टीम को मुखबिर से कुछ बदमाशों की गतिविधि की सूचना मिली थी। पुलिस टीम जब जग्गी बाबा कुटी के पास नहर पर पहुंची तो एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने पर वह भागने लगा। घेराबंदी करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जबावी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर पर लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल बदमाश की पहचान रमजान अली के रूप में हुई। रमजान अली पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ कोतवाली देहात में हत्या व लूट के केस भी दर्ज है। इस वांछित बदमाश को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी। वह मूल रूप से बस्ती जिले के सोनावा थाना क्षेत्र के रामनगर का निवासी है।

घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिये स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, दो खोखा, नकदी व चोरी की अपाची बाइक बरामद हुई है।










संबंधित समाचार