UP: कन्नौज में शिक्षक के निलंबन के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र, स्कूल गेट पर जमकर प्रदर्शन, नारेबाजी

डीएन संवाददाता

कन्नौज में शिक्षकों का निलंबन होने पर विद्यार्थियों में भारी गुस्सा छा गया। छात्रों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाये हैं।



कन्नौज: जनपद के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढपुरा में मंगलवार सुबह विद्यालय खुलते ही छात्रों में भारी गुस्सा देखा गया। शिक्षकों के निलंबन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने प्रबंधन से शिक्षकों को न हटाए जाने की मांग की और इसी मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों को समझाने-बुझाने में लगी रही।

गुस्साये विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए शिक्षकों को हटाए जाने की बात कही है। विद्यार्थियों के उग्र प्रदर्शन की सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों को समझाने बुझाने का काम किया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर छात्रों ने सरकार से मांगा रोजगार का गिफ्ट, जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह जनपद देवरिया के निवासी हैं। उन्हें आयोग द्वारा महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मालपुरा में कला गृह विज्ञान के शिक्षक के पद पर तैनात किया गया। कृष्ण कुमार ने विद्यालय प्रबंधक पर रिश्वत, अभद्र भाषा और जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाते हुए उन्हें विद्यालय से निष्कासित कराए जाने की बात कही है। 

छात्रों को जब शिक्षक कृष्ण कुमार के निलंबन का पता चला तो उन्होंने विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर दिया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने गेट के सामने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में स्कूलों का काला-कारनामा जारी, एक और विद्यालय ने की बच्चों संग बदसलूकी

इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य डीपी प्रसाद ने बताया प्रबंधक के द्वारा दो अध्यापकों को निलंबित किया गया है। विद्यालय में शिक्षक कम है। विद्यार्थियों की मांग है कि जिन शिक्षकों को हटाया गया है, उन्हें विद्यालय में पढ़ाने के लिए रखा जाए। विद्यार्थियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए गांव के लोगों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया।










संबंधित समाचार