इंस्टाग्राम Love Story का अजीब मोड़, प्रेमिका से मिलने पहुंचा लड़का, जबरन बन गया दूल्हा

डीएन ब्यूरो

गुजरात में पानीपुरी बेचने वाले प्रदीप सिंह की इंस्टाग्राम पर श्यामा से दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मंदिर में जयमाल डाले हुए युवक-युवती
मंदिर में जयमाल डाले हुए युवक-युवती


महेवा: प्रेमिका से मिलने उसके गांव गए प्रेमी युवक को लड़की के स्वजन ने पकड़ लिया और जबरन शादी करा दी। शादी होने का पता चलने पर युवक के पिता ने फोन पर ही चेतावनी दी कि अब घर न आ जाना। लड़की पक्ष के लोग लड़के को अभी भी घर पर बैठाए हुए हैं। नव दंपती को अब न्यायालय में पंजीकरण कराने के बाद ही कहीं जाने देंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी जीत सिंह चौहान का पुत्र प्रदीप सिंह अहमदाबाद गुजरात में रहकर पानीपूरी का धंधा करता है। युवक ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अपने गांव से दस किमी दूर स्थित ग्राम बैरई निवासी रमेश सिंह की पुत्री श्यामा से हो गई थी।

यह भी पढ़ें | Kannauj: प्रेम का ऐसा नशा, कारोबारी की लड़की बनी लड़का, ऑपरेशन में खर्च कर दिये 7 लाख रुपये

बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती चली गई। बुधवार सुबह युवक प्रदीप सिंह अपनी दोस्त श्यामा से मिलने के लिए उसके गांव आया था। इसकी भनक ग्रामीणों और युवती के स्वजन को हो गई थी। जैसे ही युवक से मिलने के लिए युवती गांव के बाहर पहुंची तो लड़की के स्वजन ने दोनों को पकड़ लिया।

गांववाले पकड़कर ले गए मंदिर

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: ग्राम विकास अधिकारी की बड़ी लापरवाही, परवान चढ़ी तीन लड़कियों की शादी

गांव स्थित काली मंदिर में ले गए और पुरोहित के सामने अग्नि प्रज्ज्वलित करके दोनों के सात फेरे दिला कर शादी करा दी। जैसे ही शादी की जानकारी युवक ने फोन करके अपने पिता को दी तो उन्होंने इस शादी को मानने से इन्कार कर दिया। चेतावनी दी कि अब युवती को लेकर वह घर पर न आए।










संबंधित समाचार