सालों से फरार, इनाम घोषित हिस्ट्रीशीटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कुछ समय से यूपी के पश्चिमी ज़िलों मे अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था।जिसको लेकर एसटीएफ गोपनीय तरीके से अपना काम कर रही थी।इस मामले मे आज एक बङी सफलता आईजी एसटीएफ अमिताभ यश की टीम को मिली।जब 3 साल से पुलिस की आंख मे धूल झोंक रहे 15 हजार के इनामी विपिन जोशी को एसटीएफ ने एटा जिले से गिरफ्तार कर लिया।

फरार आरोपी
फरार आरोपी


लखनऊः हत्या समेत आर्म्स ऐक्ट के तहत वांछित चल रहे शातिर बदमाश विपिन जोशी को एसटीएफ ने गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।यूपी के पश्चिमी ज़िलों मे ये अपने गिरोह के साथ काफी समय से अपराध की दुनिया मे सक्रिय था। इसकी गिरफ्तारी के बाद पश्चिम यूपी मे अपराध का ग्राफ नीचे आने की उम्मीद है। शातिर बदमाश विपिन पीलीभीत के राजा का रामपुर थानाक्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में चूर दबंगों ने की यूपी पुलिस के सिपाही संग मारपीट, सरेआम फाड़ी वर्दी

इसकी गिरफ्तारी के लिए लखनऊ एसटीएफ मुख्यालय से बरेली फील्ड यूनिट को लगाया गया था।शातिर विपिन ने कुछ सालों पहले बरेली मे एक पार्टी के दौरान अपने दोस्तों अवधेश और राजेन्द्र के साथ मिलकर अवनीश की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को भांखड़ा नदी बरेली मे फेंक दिया था। एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर एटा के राजा का बाजार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।जहां उन्हें जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार