फर्जीवाड़ा: महराजगंज जिले के घुघुली के शिक्षक के नाम पर बाराबंकी में नौकरी करने वाले फ्राड को यूपी एसटीएफ ने दबोचा

डीएन ब्यूरो

एसटीएफ ने शुक्रवार को यूपी के बाराबंकी में दूसरे की डिग्री पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें कैसे हुआ इस फर्जी प्रधानाध्यापक का भंडाफोड़।

गिरफ्तार प्रधानाध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय
गिरफ्तार प्रधानाध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय


बाराबंकीयूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को दूसरे की डिग्री पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक सूरज कुमार उपाध्याय को अरेस्ट कर लिया है। 

बताया जा रहा है कि यह शिक्षक साल 2011 से फर्जी तरीके से दूसरे की डिग्री पर नौकरी कर रहा था। इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि दूसरे की डिग्री पर प्रधानाध्यापक बने सूरज कुमार उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके सैलरी पर भी रोक लगा दी गई है। 

बताया जा रहा है कि वर्तमान में यह पूरेडलई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कमियार में कार्यरत था। एसटीएफ की फेक सूची में यह शिक्षक क्रम संख्या 29 पर शामिल था, जिसकी वह जांच कर रही थी।

वहीं जांच के दौरान पता चला कि सूरज कुमार उपाध्याय के हाईस्कूल और इंटर के अंकपत्र में महाराजगंज जिले के डीएवी इंटर कॉलेज घुघली लिखा है। वहीं एसटीएफ की टीम महराजगंज के थाना घुघली के चौमुखा में शिक्षक के घर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की तो कई बातें सामने आई, जिससे यह बात साफ हो गई कि यह सूरज कुमार उपाध्याय दूसरे की डिग्री पर नौकरी कर रहा था। 










संबंधित समाचार