Kashmir Snowfall: कश्मीर की वादियों में आयी बहार, कड़ाके की ठंड में देश-विदेश के पर्यटक ले रहे हैं बर्फबारी का मजा
धरती पर यदि कहीं स्वर्ग है तो वह है कश्मीर। यह बात तब और सच लगती है जब कश्मीर की वादियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। कश्मीर घाटी से डाइनामाइट न्यूज़ के श्रीनगर संवाददाता एजाज अहमद गाजी की विशेष रिपोर्ट
श्रीनगर: देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों के सैलानियों का इन दिनों सबसे बड़ा आकर्षण का केन्द्र बना है कश्मीर। यहां की हसीन वादियों में हो रही बर्फबारी का पर्यटक जमकर मजा ले रहे हैं।
बेंगलुरु से आये ऐसे ही एक पर्यटक से डाइनामाइट न्यूज़ के श्रीनगर संवाददाता एजाज अहमद गाजी ने बात की। उसने बताया कि वे कश्मीर की बर्फबारी का जमकर मजा उठा रहे हैं। चारों तरफ बर्फ की चादर देख मन रोमांच से भर जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir Weather: पर्यटकों का इंतजार खत्म...सफेद चादर से ढकेगी घाटी, कश्मीर में आज बर्फबारी
Kashmir Snowfall: See how tourists from India and abroad are enjoying snowfall in Kashmir, special report by our Srinagar Correspondent Aijaz Ahmad Gazi#KashmirDay #Snowfall #Gulmarg #Sonmarg #winter pic.twitter.com/zhrJcrWmfs
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 6, 2023
बर्फबारी में सेल्फी लेने लेने के लिए भी लोगों में होड़ मची है। कोई बर्फ में स्कईंग का मजा ले रहा है तो कोई पहाड़ की चोटी से स्लेजिंग करते हुए नीचे आ रहा है।
यह भी पढ़ें |
Srinagar: राहुल गांधी ने प्रियंका संग लिया बर्फबारी का आनंद
चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर में रंग-बिरंगे कपड़ों में घूम रहे पर्यटकों को दूर से देखते ही अलग नजारा दिखता है। होटलों के मालिक से लेकर टैक्सी चालक, घोड़े वाले, स्लेज वाले सभी इस समय व्यस्त हैं।
गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम हर तरफ का इलाका ट्यूरिस्टों से भरा हुआ है। तमाम होटल बुक हैं। पर्यटक रात को गुलमर्ग में रुकने के बजाय श्रीनगर में ठहरना पसंद कर रहे हैं।