यूपी राज्यसभा चुनाव: सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिये सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा-आरएलडी  के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने किया नामांकन
सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी ने किया नामांकन


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए कल नामांकन की अंतिम तिथि है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में जयंत चौधरी ने अबसे थोड़ी देर पहले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी उनके साथ रहे। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 राज्य सभा सीटों में से तीन सीटों के लिये समाजवादी एक समर्थित उम्मीदवार समेत कुल तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील कपिल सिब्बल को भी अपना समर्थन दिया है। दो सीटों पर जयंत चौधरी और प्रमुख मुस्लिम चेहरा जावेद अली को प्रत्याशी बनाया गया है। 

कपिल सिब्बल भी बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्यसभा के लिए पर्चा भर चुके है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बीते मंगलवार से शुरू हो गई। सभी सीटों पर 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और यूपी समेत सभी राज्यों में 10 जून को राज्य सभा चुनाव होंगे।










संबंधित समाचार