यूपी विधानसभा चुनाव: 7वें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी

डीएन ब्यूरो

7वें चरण में सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव


लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण के लिये अधिसूचना आज जारी कर दी गई। इस चरण में प्रदेश के सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिये पूर्वाह्न 11 बजे अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..

नामांकन 16 फरवरी तक दाखिल होंगे, जिनकी जांच 17 फरवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी होगी, जबकि मतदान आठ मार्च को होगा।
सातवें और अंतिम चरण में गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।

इस चरण में 1 करोड़ 41 लाख 39 हजार 697 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें लगभग 76.62 लाख पुरुष और करीब 64.76 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। इस चरण के मतदान के लिए 8,682 मतदान केन्द्रों और 14,458 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: कहीं मारपीट तो कहीं हंगामें के साथ 13 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई सम्पन

2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सातवें चरण में भी सपा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 40 में से 23 सीटें हासिल की थीं। इसके अलावा बसपा को पांच, भाजपा को चार और कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं। पांच सीटें अन्य के खाते में गई थीं। (भाषा)  










संबंधित समाचार