सपा नेता रामगोविन्द चौधरी का बड़ा बयान, जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सदन से सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई

डीएन ब्यूरो

आज समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः बेरेजगारी, किसानों और विद्याथिर्यों को लेकर एक बार फिर से सपा के नेता ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। आज समाजवादी पार्टी की ओर से नियम 56 के तहत विधानमंडल के कार्य स्थगन का प्रस्ताव सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कलेक्ट्रेट की हटी सुरक्षा तो डीएम ने उठाए सवाल, पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

पत्रकारों से बातचीत करते हुए  सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा की सरकार को जातिगत जनगणना कराकर लाभार्थियों को आरक्षण का लाभ देना चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार पिछली सपा सरकार के समय निकली रिक्तियों को भी नही भर पाई है। यही कारण है की किसान, नौजवान और विद्यार्थी वर्ग भी सरकार के इस रवैये से नाखुश है।

यह भी पढ़ें: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सैकड़ों झोपड़पट्टी जलकर हुई खाक

साथ ही कहा की सरकार चाहती है की यदि सदन बाधित होता है तो इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ दिया जाये। मगर हम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। जिससे सदन में सरकार को बेरोजगारी के आकंड़ों पर जबाब देना पड़े। अभी तक जितने भी इन्वेस्टर्स समिट यूपी में हुए हैं, उससे कितना निवेश और कितने लोगों को रोजगार मिला है। ये सरकार को बताना चाहिए।










संबंधित समाचार