संपूर्ण समाधान दिवस पर निचलौल तहसील पहुंचे एसपी व डीएम, जनसमस्याएं सुनकर दिए आवश्यक निर्देश, जानें क्या रहा खास

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसपी व डीएम
एसपी व डीएम


निचलौल (महराजगंज): तहसील निचलौल में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले भूमि विवाद के रहे। जिस पर फरियादियों को बताया गया कि भूमि विवाद सेल का गठन आपकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए किया गया है।

जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं की लंबी फाइलें न तैयार कर, उन्हें तुरंत निपटाने का प्रयास करें।

इस अवसर पर एसडीएम एवं राजस्व, पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार