महराजगंज: फरेंदा में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने सुनी जनता की फरियाद, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फरेंदा (महराजगंज): जनपद के फरेंदा तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जनता की फरियाद सुनी और संबंधित अधिकारियों को मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। 

इस मौके पर डीएम ने लंबित शिकायतों की समीक्षा की और सभी लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। शिकायतों के निस्तारण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करें और दोनों पक्षों की बातें सुनकर शिकायत का निस्तारण करें, जिससे एक ही शिकायत बार-बार न आए।   

डीएम ने सरकार द्वारा कार्ड धारकों को राशन देने की योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू कराने के भी निर्देश दिये। समस्याओं के समाधान के लिए डीएम ने पुलिस व राजस्व टीमों का गठन किया गया। टीम को लंबित प्रकरणों का निस्तारण समय पर करने का निर्देश दिया है। 

इस अवसर पर एसडीएम फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार रामा अनुज त्रिपाठी, सीओ कोमल प्रसाद मिश्रा,  सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार