Mumbai: मुंबई में ड्रग्स तस्करी को लेकर छापेमारी, लाखों रुपए की ड्रग्स बरामद, कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने दक्षिण मुंबई में एक ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी की। रेड के दौरान तस्कर के घर से लाखों रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।



मुंबई: मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने दक्षिण मुंबई में एक ड्रग्स तस्कर के घर पर छापेमारी की। रेड के दौरान तस्कर के घर से लाखों रुपए की ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर मोहम्मद नवाज मोहम्मद इजाज शेख (24) को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पर ड्रग्स तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | मुंबई: 30 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट को सूचना मिली कि दक्षिण मुंबई के बीपी लेन स्थित दोन टाकी इलाके बुरहानी मंजिल में एक ड्रग्स की बड़ी खेप आयी है। सूचना मिलते ही एक्शन में आकर पुलिस उपायुक्त दत्ता नालवडे के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय मनसरवेकर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत मोरे और सचिन कदम की टीम ने बुरहानी मंजिल पर छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे से 27 लाख 50 हजार रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद किया। 

यह भी पढ़ें | फिर हैवानियत... छात्रा को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप

पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नवाज पिछले काफी समय से एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। 










संबंधित समाचार