खेत को लेकर हुए विवाद में पुत्र ने की माता-पिता की गोली मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

फिरोजाबाद जिले में जायदाद को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने रविवार को अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या (फाइल)
हत्या (फाइल)


फिरोजाबाद: जिले में जायदाद को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने रविवार को अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एका थाना क्षेत्र के नगला रनिंया निवासी 55 वर्षीय राकेश यादव का अपने बड़े बेटे बीटू से खेत की जमीन को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी गुड्डी देवी (53) के साथ दोपहर में खेत गए थे, इसी दौरान उनका बीटू से एक बार फिर झगड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कौशांबी में मामूली विवाद को लेकर दलित व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद राकेश अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जैसे ही जाने लगे, तभी पीछे से उनके बेटे बीटू ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिश्रा ने बताया कि वारदात के बाद बीटू मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव, वकीलों में भारी आक्रोश

 










संबंधित समाचार