Stock Market: जानिये उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच कैसा रहा शेयर बाजार, पढ़ें मार्केट का हाल

डीएन ब्यूरो

बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से नरमी से लेकर गिरावट का रुख रहा है। इसका कारण ब्याज दरों में वृद्धि, ऊंची मुद्रास्फीति, वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ना और वृद्धि दर का धीमा होना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शेयर बाजर में उतार-चढ़ाव जारी
शेयर बाजर में उतार-चढ़ाव जारी


मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स लगभग 19 अंक टूट गया। निवेशकों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले सतर्क रुख अपनाया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह नीचे में 60,583.72 तक गया और ऊंचे में 60,976.59 अंक तक आया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ।

पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 646 अंक और निफ्टी 209 अंक नीचे आया है।

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स के 17 शेयर नुकसान में जबकि 13 लाभ में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘शुरुआती बढ़त के बावजूद, वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख का निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच बाजार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार है। इससे मौद्रिक नीति को लेकर रुख का संकेत मिलेगा।’’

नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के शुद्ध बिकवाल होने तथा अल नीनो के मौसम पर असर की आशंका से भी जोखिम लेने की धारणा प्रभावित हुई।

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बाजार सीमित दायरे में रहा और अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार के सोमवार को बंद होने निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से नरमी से लेकर गिरावट का रुख रहा है। इसका कारण ब्याज दरों में वृद्धि, ऊंची मुद्रास्फीति, वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ना और वृद्धि दर का धीमा होना है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे।

शुरुआती कारोबार में यूरोप के बाजारों में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को ‘प्रेजिडेंट डे’ के मौके पर बंद था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 158.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।










संबंधित समाचार