Share Market: वैश्विक बाजारों में मजबूती दर्ज, जानिये शुरुआती कारोबार में कहां पहुंचा सेंसेक्स और निफ्टी
आईटी शेयरों में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: आईटी शेयरों में खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी आई।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 144.85 अंक चढ़कर 59,433.20 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 35.55 अंक बढ़कर 17,428.25 पर था।
सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, विप्रो, टाइटन और एचडीएफसी बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े
भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग के बाजार हरे निशान में थे।
सोमवार को सेंसेक्स 175.58 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 59,288.35 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73.10 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 17,392.70 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें |
Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 322 और निफ्टी 102 अंक की बढ़त के साथ खुला
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत बढ़कर 82.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।