Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 322 और निफ्टी 102 अंक की बढ़त के साथ खुला

डीएन ब्यूरो

लंबे समय बाद शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी मंगलवार को मजबूती के साथ हुई और इसमें तेजी देखी गई। सेंसेक्स 322 और निफ्टी 102 अंक की बढ़त के साथ खुला। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार (फाइल फोटो)
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: लंबे समय बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 322 और निफ्टी 102 अंक की बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 322.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,694.89 के स्तर पर खुला है। 

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102  अंक ऊपर 15794 के स्तर पर खुला। लेकिन शुरुआती कारोबार में अब सेंसेक्स के 4 स्टॉक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, इसके साथ ही सेंसेक्स 202.16 अंकों की बढ़त के साथ 52,574.85 के स्तर पर रह गया है। 

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

वहीं निफ्टी 70.90 (0.45%) अंकों के फायदे के साथ शुरुआती कारोबार में 15,763.50 के स्तर पर था।

कल यानि सोमवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर से फिसलते हुए अंत में लगभग स्थिर बंद हुए। सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 248.14 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,634.33के स्तर पर खुला था। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 77 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,766.80 के स्तर पर खुला था।  

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, जानिये शेयर बाजार के ताजा हाल










संबंधित समाचार