Road Accidents: मध्य प्रदेश में दो सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के सिंगरौली और खंडवा जिले में दो अलग- अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (फाइल)
सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत (फाइल)


सिंगरौली/खंडवा: मध्य प्रदेश के सिंगरौली और खंडवा जिले में दो अलग- अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चितरंगी पुलिस थाना प्रभारी डी एन राज ने बताया कि सिंगरौली जिले के बसनिया गांव के पास रविवार की शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 25 से 32 वर्ष के बीच थी और ये मकर संक्रांति त्योहार मनाकर घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि नाराज ग्रामीणों ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक सड़क अवरुद्ध की। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे।

एक अन्य हादसे में खंडवा जिले के मूंदी थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे मूनी-सांवड़ रोड पर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो दोस्तों की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि मृतक 27 से 28 वर्ष की आयु के थे और पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे। वे दोनों एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।










संबंधित समाचार