गोरखपुर: चाकू की नोक पर युवती की मांग में भरा सिंदूर, दुष्कर्म का प्रयास, थाने में तहरीर

DN Bureau

खजनी थाना क्षेत्र  रामपुर पांडेय गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

काल्पनिक दृश्य
काल्पनिक दृश्य


गोरखपुर:चाकू के नोक पर मनचले ने भर दी युवती की मांग में सिंदूर थाने में पड़ी तहरीर

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: हत्या के दोषी को पर कोर्ट का बड़ा फैसला, सुनाई यह सजा

गोरखपुर जनपद के ख़जनी थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती को चाकू  दिखा कर जबरन के माग  में सिंदूर भर दिया गया है ,घटना की सूचना परिजन को हुई तो  लड़की के पिता ख़जनी थाना में सिरफिरे पर कार्ययवाही की मांग कर थानाध्यक्ष को तहरीर दिया है ,

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में Firing से मचा हड़कंप, बेलघाट में दिन दहाड़े बदमाश ने मारी गोली

 डाइनामाइट न्यूज संवादाता के मिले जानकारी अनुसार मामला ख़जनी थाना क्षेत्र  रामपुर पांडेय गांव का है ,जहां बीते रविवार के दिन गांव में  मौर्या परिवार शादी का माहौल था ,जहां इन्द्रशन मौर्या के लड़की की शादी का कार्यक्रम था ,उसी  कार्यक्रम में गांव के दरसु मौर्या का परिवार भी गया हुआ था , देर रात दरशु मौर्या की 22 वर्षीय पुत्री  जो बीएससी की छात्रा है , अपने कमरे मे पढ़ रही थी ,,अकेला देख  अभिषेक मौर्या  पुत्र तेज नारायण  मौर्या नामक युवक लड़की के घर चढ़ गया  ,जब लड़की शोर करती तो उसे चाकू दिखा कर उसके मांग में सिंदूर डाल कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया । जब घटना की भनक लड़की के पिता को हुई तो हतप्रद रह गए , रात बीती आज सोमवार को ख़जनी थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है  ,पीड़ित लड़की के पिता रामदरस मौर्य  पुत्री की तहरीर पर खजनी पुलिस आरोपी अभिषेक मौर्य पर मुकदमा संख्या 0065 बीएनएस 2023 धारा 33, ,74- 351(3) ,मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
एसएचओ ख़जनी अर्चना सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का प्रयास और जबरन सिंदूर लगाने का मामला सामने आया है ,परिजन के तहरीर पर  मुकदमा संख्या मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ,










संबंधित समाचार