सिद्धार्थनगर: कागजों में मृत महिला लड़ रही खुद को जीवित साबित करने की अनोखी लड़ाई, पढ़िये हैरान करने वाला पूरा मामला

डीएन संवाददाता

जिले के विकासखंड लोटन के नेतवर गांव की निवासी महिला ज्ञानमती अपने आप को जीवित साबित करने के लिए भटक रही है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिद्धार्थनगर: जिले के विकासखंड लोटन के नेतवर गांव की निवासी महिला ज्ञानमती अपने आप को जीवित साबित करने के लिए भटक रही है। मामला तब सामने आया जब शनिवार को ये महिला तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंची है।

महिला का आरोप है की खंड विकास अधिकारी लोटन व ग्राम पंचायत अधिकारी नेतवर ने उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया है।जिसके कारण महिला का विधवा पेंशन रुक गया है।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: मामूली कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने सरेआम चौराहे पर महिला को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

महिला ने बताया की वह विधवा पेंशन पा रही थी लेकिन मुझे मृत घोषित कर मुझे विधवा पेंशन से वंचित कर दिया गया है।

महिला ने अधिकारियों से जांच कर पेंशन दोबारा शुरू करने की सहित दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगरः कबाड़ बेचने के बहाने युवक करता था बाइक की चोरी, खुली पोल










संबंधित समाचार