सिद्धार्थनगर: दहेज की मांग से परेशान महिला पहुंची पुलिस के पास, पति समेत परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया गया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डुमरियागंज थाना क्षेत्र का मामला
डुमरियागंज थाना क्षेत्र का मामला


सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज थाने में पीड़िता सिद्दीका निवासी ग्राम बैदौलागढ़ ने तहरीर देकर अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है की दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराल में दहेज की मांग को लेकर मारपीटा जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा था। 

पीड़िता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की ससुराल वाले खाना, कपड़ा और खर्चा भी नहीं दे रहे थे। मुझे मारपीट कर भगा दिया जाता था, यहां तक की पीड़िता ने मायके में ही अपनी बेटी को जन्म दिया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पुलिस महकमे में फेरबदल, जानें किसको सौंपी गई कहां की जिम्मेदारी

पीड़िता ने बताया कि बेटी के होने के बाद उसके ससुराल वाले न तो उसे देखने आए और न ही खर्चा दिए। पीड़िता जब काफी परेशान हो गई तो उसने पुलिस की मदद ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़िता के पति,सास,ससुर ननद समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इन लोगो पर डुमरियागंज थाने में दर्ज हुई एफआईआर

यह भी पढ़ें | Video: हेलमेट ना पहनने पर पुलिसकर्मियों ने युवक को जुतों से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

पीड़िता सिद्दीका की तहरीर पर पुलिस ने मेराज,आफताब,जुल्फेकार,परवेज,सास नाजरीन, ननद का नाम अज्ञात पर एफआईआर न० 58 धारा 498A,323,506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3,4 के तहत  एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।










संबंधित समाचार