सिद्धार्थनगर: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं का इस तरह किया गया इंतजाम

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत उसका बाजार के कर्मचारी तथा बांसी नगर पालिका के कर्मचारी शनिवार को गौशाला वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला बांसी में पहुंचाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आवारा पशुओं को गौशाला ले जाते कर्मचारी
आवारा पशुओं को गौशाला ले जाते कर्मचारी


उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): जनपद के नगर पंचायत उसका बाजार के कर्मचारी तथा बांसी नगर पालिका के कर्मचारी शनिवार को गौशाला वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला बांसी में पहुंचाया। इससे कस्बे के लोगों और किसानों को काफी राहत मिली है। 

नागरिको ने इस समस्या को एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी से इसकी शिकायत की है। एमएलसी ने लोगों की इस को एडीएम तक पहुंचाया। एडीएम ने नगर पंचायत के प्रभारी ईओ विंध्याचल को तत्काल पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने का निर्देश दिया।  नगर पंचायत ने बांसी व उसका के कर्मचारियों व स्थानीय लोगो के सहयोग से तीन खूंखार सांड़ को पकड़कर गौशाला बांसी पहुंचाया।  

ये आवारा पशु आने जाने वाले व्यक्तियों को चोटिल भी कर चुके है। खैर अब प्रशासन जाग गया और आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भेज दिया। ये आवारा पशु किसानों की हरी भरी फसल का नुकसान सहना पड़ता था। नगर पंचायत उसका बाजार के कर्मचारियों को छुट्टा पशुओं को पकड़ने में पसीना छूट गया तीन घंटे लग गई छुट्टा पशुओं को पकड़ने में ।  

ईओ विंध्याचल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि छुट्टा पशुओं की शिकायत मिलती थी जिसके बाद गाड़ी भेजवा कर पकड़वाकर बांसी गौशाला में रखवाया गया । इस अभियान में पवन कुमार, जमील, रामशन आदि रहे।










संबंधित समाचार