सिद्धार्थनगर: ठंड में विधायक से उपहार पाकर खुश हुए बच्चे

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर के जगदीशपुर गांव में स्थानीय विधायक द्वारा बच्चों के बीच जूते और मोजे वितरित किए गए हैं। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं..

बच्चों के बीच उपहार वितरण
बच्चों के बीच उपहार वितरण


सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ विकास क्षेत्र में आने वाले जगदीशपुर ग्रांट में स्थानीय विधायक द्वारा बच्चों के बीच जूते और मोजे वितरित किए गए हैं। इस दौरान स्कूल के करीब 220 बच्चे उपस्थिति रहे जहां सभी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए यह कवायद की गई।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: विधायक ने भाषण के बीच भरी सभा में पटके माइक, नाराज होकर छोड़ा मंच, जानिये पूरा दिलचस्प मामला

कपिलवस्तु के विधायक श्यामधनी राही ने बच्चों के बीच जूते और मोजे का वितरण किया। विधायक  द्वारा उपहार पाकर बच्चों की खुशी का सीमा ना रही। इस दौरान विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा के प्रति समर्पित हैं। बच्चों की पढ़ाई में इस मौसम का कोई असर न पड़े इसके लिए यह वस्तुएं वितरित की गई।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: यूपी के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक रहे कमाल यूसुफ मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह, अरूण सिंह, सहायक अध्यापक गार्गी राय, अनीता सैनी, कविता, शिक्षामित्र कंचनलता, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव, रसोइयां नैनमती, जियावन, अनारकली आदि उपस्थिति रहे। उपहार पाने वाले बच्चों में धर्मेन्द्र, शीला, अंकिता, अखिलेश, नितेश, प्रीति, रिया, स्नेहा, प्रियंष लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार