शिवसेना शिवाजी पार्क में रैली कर सकती थी, लेकिन कानून-व्यवस्था के लिए ऐसा नहीं कर रही: शिंदे

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना अपनी दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित कर सकती थी, लेकिन सरकार के मुखिया के रूप में उन्होंने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से इस योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिवसेना शिवाजी पार्क में रैली कर सकती थी
शिवसेना शिवाजी पार्क में रैली कर सकती थी


मुंबई:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना अपनी दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में आयोजित कर सकती थी, लेकिन सरकार के मुखिया के रूप में उन्होंने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से इस योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उनका यह बयान सत्तारूढ़ शिवसेना द्वारा दादर स्थित प्रतिष्ठित मैदान में दशहरा रैली की अनुमति मांगने के लिए मुंबई नगर निकाय को प्रस्तुत अपना आवेदन वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया। इस प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट के साथ संभावित टकराव से बचने की कोशिश की गई जो उसी दिन अपने कार्यक्रम के लिए संबंधित विशाल मैदान का उपयोग करना चाहता है।

शिंदे ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'हम भी शिवाजी पार्क में रैली कर सकते थे, लेकिन सरकार के प्रमुख के रूप में, मैं कानून-व्यवस्था की स्थिति को खतरे में नहीं डालना चाहता।'

उन्होंने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए शिवाजी पार्क की जरूरत नहीं है।

 










संबंधित समाचार