बरेली में छापेमारी में चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली जिले के सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: सरदारनगर पुलिस चौकी इलाके में जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुलिस उप निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे ग्राम आलमपुर जाफराबाद के बाहर मैदान में जुए खेले जाने संबंधी सूचना पर चौकी इंचार्ज सरदारनगर टिंकू कुमार छह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिश्रा ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचने पर वहां पर भगदड़ मच गयी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में जारी है, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी गयी।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि चौकी प्रभारी टिंकू कुमार, मुख्य आरक्षी पुष्पेंद्र राणा व मनोज कुमार, सिपाही अंकित कुमार, दीपक कुमार, सत्यजीत सिंह व मोहित कुमार को लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना न देने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
बरेली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश; सावन के सोमवार से पहले शिव मंदिर में प्रतिमाएं खंडित, हिंदू संगठनों में रोष
पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दी गयी है।