Vikas Dubey Kanpur: तस्वीरों में देखें कैसे पुलिस ने किया विकास दुबे के मकान और गाड़ियों को जमीदोंज

डीएन ब्यूरो

कानपुर पुलिस हत्याकांड से जुड़े मामले में सख्त कार्यवाही करने में जुटी यूपी पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड विकास दुबे का बिकरु गांव का किलेनुमा घर को बुलडोजर चलाकर मलबे में तब्दील कर दिया है। देखिए उस समय की ये तस्वीरें..

विकास दुबे के मकान और गाड़ियां जमीदोंज

चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के घर को किया गया ध्वस्त।

सुनसान पड़ी गलियां

पुलिस को इस अपराधी के घर में एक बंकर बना हुआ मिला, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

जेसीबी मशीन के मौके पर पुलिस फोर्स

जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा इस कुख्यात अपराधी के घर को ढहाया।

आलीशान किलेनुमा घर

दो बीघा परिसर में पुराने और नये मकान को मिलाकर यहां इस अपराधी द्वारा आलीशान किलेनुमा घर बनाया गया है।

टूटा घर

पुलिस को शनिवार सुबह पुराने मकान में एक अंडरग्राउंड बंकर मिला। मकान की ऊपरी फर्श पर लकड़ी का तख्त रखा हुआ था।

सात-आठ साल पहले ही बना

नया घर सात-आठ साल पहले ही बना है।

कीमती कारें क्षतिग्रस्त

गैराज गिराकर दस से पंद्रह लाख कीमत वाली दो कारें और दो ट्रैक्टर पर क्षतिग्रस्त कर दिए हैं।

ध्वस्त किया किले जैसा घर

मकान में महंगे बाथरूम, ड्राइंग रूम और किचने समेत सभी हिस्सों को गिरा दिया गया है।








संबंधित समाचार