Vikas Dubey Encounter: मायावती ने की विकास दुबे के एनकाउंटर की जांच की अपील, कहा..

डीएन ब्यूरो

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से विपक्ष के तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही है। अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने भी इस मामले की जांच के लिए कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तरप्रदेश के कानपुर कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग करते हुए कहा है कि इससे शहीद पुलिस कर्मियों को न्याय मिल सकेगा। मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस और आपराधिक और राजनीतिक गठजोड़ की भी जांच की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कैसे हुआ दुर्दांत विकास दुबे का अंत, कितनी गोलियां मारी गयी, देखें यहां..  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में टॉप 10 अपराधियों की सूची अपडेट करने की तैयारी, पुलिस के निशाने पर सभी माफिया

बसपा नेता ने कहा, " कानपुर पुलिस हत्याकाण्ड की और साथ ही इसके मुख्य आरोपी दुर्दान्त विकास दुबे को मध्यप्रदेश से कानपुर लाते समय आज पुलिस की गाड़ी के पलटने और उसके भागने पर यूपी पुलिस द्वारा उसे मार गिराए जाने आदि के समस्त मामलों की माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।"

यह भी पढ़ेंः देश की सबसे बड़ी खबर #विकास_दुबे: डाइनामाइट न्यूज़ ने तोड़ा हर रिकार्ड  

यह भी पढ़ें | LIVE: दुर्दांत अपराधी विकास दुबे मारा गया, देखिये कैसे मारा गया मोस्ट वांटेड

मायावती ने कहा ," यह उच्च-स्तरीय जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कानपुर नरसंहार में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सही इन्साफ मिल सके। साथ ही, पुलिस और आपराधिक राजनीतिक तत्वों के गठजोड़ की भी सही शिनाख्त करके उन्हें भी सख्त सजा दिलाई जा सके। ऐसे कदमों से ही यूपी अपराध-मुक्त हो सकता है।"










संबंधित समाचार