Uttar Pradesh: यूपी में टॉप 10 अपराधियों की सूची अपडेट करने की तैयारी, पुलिस के निशाने पर सभी माफिया

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद सरकार की नजर अब अपराधियों पर और ज्यादा सख्त हो गई है। उत्तर प्रदेश में अब टॉप 10 अपराधियों की सूची नए सिरे से तैयार कर उन पर निशाना साधने की तैयारी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर..

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः कानपुर पुलिस हत्याकांड में 60 घंटे के बाद भी यूपी पुलिस के हाथ खाली, अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी पर हवा में तीर

इस दौरान ADG जोन को भी इस काम की जिम्मेदारी दी गई है। हर थाने में जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची को अपडेट किया जाएगा। साथ ही उनकी हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कोरोना काल के कारण तीन महीनों से यूपी पुलिस इस सूची को अपडेट नहीं कर पा रही थी। पर कानपुर हत्याकांड के बाद सीएम ने अपराधियों को सूची को नए सिरे से तैयार करने के सख्त आदेश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: IG के नेतृत्व में मोस्ट वांटेड विकास दुबे के घर बने बंकर और हथियारों को ढूंढने फिर पहुंची पुलिस

बता दें कि 14 हजार से अधिक अपराधी और 25 से ज्यादा माफिया अब पुलिस के सीधे निशाने पर होंगे। कानपुर हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों और माफिया पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर डीजीपी स्तर से ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया है।










संबंधित समाचार