लापता शिक्षक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम, नहर किनारे मिले बाइक और जूते
सीतापुर जिले के महमूदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरे मामले को लेकर चीख पुकार मची हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीतापुर: महमूदाबाद निवासी एक निजी इंटर कॉलेज के शिक्षक नवनीत पांडेय की बाइक और जूते बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शारदा नहर के किनारे मिले। इससे उनके नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महमूदाबाद के पांडेय टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडेय का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। उनकी पत्नी ने सात दिन पहले महमूदाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके दो दिन बाद वह अचानक बाइक समेत लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनकी लोकेशन कभी मथुरा तो कभी इलाहाबाद में मिलती रही।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: नहर हादसे में बच्चों की मौत से ग्रामीणों में गुस्सा, एसडीएम ने लोगों पर बरसाए थप्पड़
मंगलवार को जब उनका फोन फिर से चालू हुआ तो कॉलेज प्रबंधन ने उनकी पत्नी से बात कराई और घर लौटने को कहा। नवनीत पांडेय ने हामी भरते हुए कहा कि वह वापस आएंगे।
हालांकि बुधवार शाम को उन्होंने भगौली चौकी क्षेत्र के बीबीपुर शंकरपुर पुल से पत्नी से वीडियो कॉलिंग की और बच्चों से बात की। उन्होंने कहा, अब मैं जा रहा हूं। परिजन घबरा गए और तत्काल महमूदाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बड्डूपुर थाने से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस टीम रात में ही शारदा नहर पुल पर पहुंच गई। वहां एक बाइक खड़ी मिली और पास में जूते रखे थे। बाइक की डिग्गी में उनका पर्स भी मिला, जिसमें नकदी थी। गुरुवार को नवनीत पांडेय के परिजन बड्डूपुर पहुंचे और बरामद बाइक और जूते की पहचान की। हालात को देखते हुए बड्डूपुर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, जो अब नहर में शिक्षक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें |
एसडीआरएफ ने बर्फ में फंसे पर्यटकों को सुरक्षीत निकाला