एसबीआई ने कर्मचारियों के हित में लिया नया फैसला

डीएन ब्यूरो

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। एसबीआई ने अपने कर्मचारियों को उनके किसी परिजन की मृत्यु जैसे आकस्मिक अवसरों पर 7 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है, यह छुट्टी पेड लीव होगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। एसबीआई अपने कर्मचारियों को उनके परिवार के किसी सदस्‍य की मौत पर 7 दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है। यह छुट्टी पेड लीव होगी, यानी इस दौरान कर्मचारी का वेतन नहीं कटेगा।

भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पब्लिक सेक्टर का बैंक अपने कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए छुटेटी दे रहा है। इसके साथ ही एसबीआई मेडिक्लेम कवर को भी 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का फैसला किया है। बैंक ने उन रिटायर्ड कर्मचारियों को मेडिक्लेम प्रीमियम में 75 फीसदी रियायत देने का भी फैसला किया है जिनकी मासिक पेंशन 20 हजार रुपये या उससे कम है।










संबंधित समाचार