कर्नाटक में 17 फीसदी अंतरिम राहत की घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में अंतरिम राहत के तौर पर मूल वेतन में 17 फीसदी की वृद्धि किये जाने की सरकार की घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)


बेंगलुरु: कर्नाटक में अंतरिम राहत के तौर पर मूल वेतन में 17 फीसदी की वृद्धि किये जाने की सरकार की घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली। इसके साथ ही पेंशन योजना के लिये सरकार ने एक समिति भी गठित की है।

सरकारी कर्मचारी मूल वेतन में 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी तथा सातवें वेतन आयोग की सिफरिशों के अनुसार तनख्वाह की मांग कर रहे थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की कर्मियों की मांग पर सरकार ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति इसकी व्यवहार्यता का अध्ययन करेगी ।

‘कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ’ के अध्यक्ष सी एस शदाक्षरी ने हड़ताल वापस लिये जाने की घोषणा की ।










संबंधित समाचार