SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जमा राशि पर बढ़ाई गई ब्याज दरें

डीएन ब्यूरो

भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं, जिससे सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के कई ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज की दरें बढ़ा दी हैं।

एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.50 से 1.40 फीसद तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। बैंक ने यह भी बताया कि बढ़ी हुई ब्‍याज दरें नए जमा की गई राशि पर जल्द ही लागू होंगी। इससे पहले बैंक ने नवंबर 2017 में भी बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाए थे।

बता दें कि बैंक में 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक रूपये के डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट कहा जाता है। बता दें कि बल्क डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों को एसबीआई हमेशा से ही फायदा देती रही है, इसके लिए कई बार ब्याज दरें भी बढ़ाई है। 










संबंधित समाचार