सपा पार्टी के राज्यसभा सांसद की बढ़ी मुश्किलें? स्वर्ण सेना ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की परेशानी बढ़ सकती है। क्योकि इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। आगे उन्हें क्या दिक्कत हो सकती है पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी पर स्वर्ण सेना ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अशोभनीय और अमर्यादित बताया है। इस विरोध प्रदर्शन के तहत स्वर्ण सेना ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्वर्ण सेना ने जताया रोष
यह भी पढ़ें |
Raebareli: धरने पर बैठे FG कॉलेज के शिक्षक, सस्पेंशन को लेकर उठाई ये मांग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ज्ञापन में कहा गया कि सांसद रामजी लाल सुमन ने देश के महान योद्धा और महापुरुष महाराणा सांगा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे न केवल स्वर्ण समाज बल्कि समस्त राष्ट्रवादी हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस बयान को लेकर समाज में आक्रोश है और विभिन्न संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है।
सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: किसानों ने दिया धरना, खाद व अन्य समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा
स्वर्ण सेना रायबरेली ने सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उनकी सांसद की सदस्यता समाप्त की जाए। इस अवसर पर स्वर्ण सेना रायबरेली के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह फौजी, संयोजक अरुणेंद्र सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।