रायबरेली: चुरवा कांड की रिपोर्ट लेने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भेजा प्रतिनिधि मंडल

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली में हुए चुरुवा हत्याकांड में विवाहित महिला की हत्या और देर शाम पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सपा जिलाध्यक्ष आरपी यादव
सपा जिलाध्यक्ष आरपी यादव


रायबरेली: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र का चुरुवा हत्याकांड में विवाहित महिला की हत्या और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को देर शाम पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किये जाने का मामला लगातार सुर्खियों में है। मामले को लेकर अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल भेजा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चुरुवा गाँव पहुंचा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, सरेनी से विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, बछरावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्याम सुंदर भारती, हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल लोधी व पूर्व प्रत्याशी रायबरेली सदर आरपी यादव सहित अन्य पदाधिकारी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | सपाइयों ने उठाई रायबरेली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बोले- 18 घंटे किसानों को मिले बिजली

प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बछरावां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया, कहा कि पुलिस ने रातों-रात पेट्रोल डालकर अंतिम संस्कार कर डाला घटना। 

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा की घटना समाज को शर्मसार करने वाली है। जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है और तो और पुलिस ने जिस तरीके से अंतिम संस्कार खुद किया पेट्रोल डालकर यह सब सवालों के घेरे में है। ऐसे में समाजवादी पार्टी इस पूरी घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग करती है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: बाढ़ग्रस्त इलाके में इमरजेंसी को लेकर बड़े स्तर पर की जा रही है तैंयारियां, जानें पूरा अपडेट

 










संबंधित समाचार